आदमी और औरत न केवल शारीरिक रूप से एक दूसरे से अलग होते हैं बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी अलग होते हैं। आदमी अक्सर अपनी भावनाओ को जाहिर कर देते हैं, वही बहुत सी औरतें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में संकोच करती हैं। शायद यही कारण है कि अक्सर आदमी, औरतों की भावनाओं को समझ नहीं पाते हैं और उनसे झगड़ा कर बैठते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही औरतों की 11 बातें बताने जा रहें जो आदमी समझ ही नहीं पाते हैं।
क्यूं करती हैं ड्रामा
औरतें जब अपनी भावनाओं को व्यक्त करती हैं, तो आदमी को लगता है कि वे ड्रामा कर रही हैं। ज्यादातर औरतें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने को अर्थपूर्ण बना देती हैं, इसलिए आदमीयों को लगता है की वे ड्रामा कर रहीं हैं।
Our Youtube Channel
क्यों हर बात साफ साफ नहीं करती
औरतें चाहती है कि उनके पति उनकी भावनाओं को समझे लेकिन आदमी बिलकुल इसके उलट सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ साफ साफ कह दिया जाये। आदमी अपनी जिन्दगी में ज्यादा प्रैक्टिकल होते हैं वही औरतें बहुत भावुक होती हैं।
वे इतनी जल्दी शादी क्यों करना चाहती हैं
पुरुषों को एक और चीज औरतों की परेशान करती है, वह है कि औरतें क्यों इतनी जल्दी शादी करना चाहती हैं। इसका कारण है कि औरतें एक सुखी परिवार चाहती हैं, वही आदमी इतनी जल्दी कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होते है।
तैयार होने में इतना लंबा वक्त क्यों लेती हैं
आदमीयों को औरतों का तैयार होने में देर लगाना बिलकुल समझ नहीं आता। वे सोचते हैं कि अगर वे उन्हें पसंद करते हैं तो वे उनके लिए ऐसी ही अच्छी हैं लेकिन औरतों को पार्टी में सबसे अच्छा दिखना होता है, इसलिए वे देर लगाती हैं।
शॉपिंग में इतनी देर क्यों
आदमी अक्सर अपनी सारी शोपिंग एक ही दुकान से करते हैं, लेकिन औरतें पूरी मार्किट घूमती हैं और उसमें से सबसे अच्छा अपने लिए खरीदती हैं। यही आदमियों को परेशान करता है कि वे एक चीज के लिए पूरी मार्किट घूमती हैं।
Our Youtube Channel
वो क्यों अधिकार जमाती हैं
आदमी अक्सर यह समझते हैं कि औरतें अधिकार जमती हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है औरतें सिर्फ अपने पति का ध्यान अपनी तरफ करना चाहती हैं। जिससे उन्हें प्यार और लगाव महसूस हो।
इतने सारे जूते
यह शायद औरतों की कमजोरी है कि वे कभी भी एक जूते से संतुष्ट नहीं होती हैं। और उन्हें रोज एक नया जूता चाहिए। क्योंकि रोज फैशन बदलता है और वे अपने आपको फैशन के मामले में पीछे नहीं देखना चाहिती हैं।
इन्हे चॉकलेट इतनी क्यों पसंद है
ये एक तरह का रहस्य है कि औरतों को इतनी चॉकलेट क्यों पसंद होती है और आदमियों के लिए उसे बड़ा, उन्हें लगता है कि जब औरतों का दिल टूटता है या वे तनाव में होती हैं तब चॉकलेट खाती हैं। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि औरतें कभी भी चॉकलेट खा सकती हैं।
इतना ऐटिटूड क्यों होता है
आदमीयों को औरतों का ऐटिटूड कभी समझ ही नहीं आता है, एक औरत के लिए कुछ दिनों के लिए कुछ चीजें अच्छी होती हैं, उसके बाद वे उसे नफरत करने लगाती हैं। यह शायद इसलिए है क्योंकि उन्हें बदलाव बहुत पसंद होता है।
उन्हें वीडियो गेम और खेल से नफरत क्यों है
आदमी अक्सर ऑफिस से आने के बाद वीडियो गेम खेलने लग जाते हैं, लेकिन औरतें यह नहीं चाहती हैं। वे चाहती हैं कि ऑफिस से आने के बाद आदमी उनके ऊपर ध्यान दें ना की किसी वीडियो गेम पर।
Our Youtube Channel
उन्हें पुरुषों के चुटकुले पसंद नहीं आते
औरतों का सेन्स ऑफ ह्यूमर आदमीयों अलग होता है और शायद यही कारण है कि औरते उनके सुनाये हुए चुटकुलों पर हस्ती नहीं है।
तो ये थी लड़कियों की ऐसीे 11 बातें जिन्हे कभी समझ नहीं पाते लड़के, इस वीडियो इससे संबंधित वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यू टूब चेनल भी देख सकते है।