ऐसी कई चीज़ें है जो हमारे स्वास्थ्य और संबंधों पर असर डाल सकती हैं। अगर आप अपने आस पास सकारात्मक ऊर्जा से घिरे हैं तो आप खुद भी सकारात्मक रहते हैं और घर से नकारात्मकता दूर भागती है। बेडरूम में कैसे करें फेंग शुई का प्रयोग कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जो हमें अपने घर के अंदर नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है। नकारात्मक चीज़ों के आस पास रहने से ना सिर्फ आप नकारात्मक बनते हैं, यह आपके व्यक्तित्व पर भी असर डालती है और आपके संबंधों में खटास आने लगती है। इस आर्टिकल में हम यह बताने वाले हैं कि ऐसी कौन सी पेंटिंग हैं जो आपको अपने बेडरूम में बिलकुल भी नहीं रखनी चाहिए। यह पेंटिंग नकारात्मक चीज़ें दर्शाता है जिससे आपके सम्बन्ध आपके पार्टनर से भी खराब हो सकते हैं। इन पेंटिंग के बारे में और जानें।
मॉडर्न आर्ट कही जाने वाली अस्पष्ट छवियां
मॉडर्न आर्ट कही जाने वाली ऐसीं अस्पष्ट छवियों को अपने बेडरूम में बिलकुल न रखें। इससे यह समझ आता है कि आप और आपका पार्टनर भी किसी निर्णय को लेने में समर्थ नहीं हो पा रहे और चीज़ें अस्पष्ट होती दिख रही हैं।

मॉडर्न आर्ट कही जाने वाली ऐसीं अस्पष्ट छवियों को अपने बेडरूम में बिलकुल न रखें। इससे यह समझ आता है कि आप और आपका पार्टनर भी किसी निर्णय को लेने में समर्थ नहीं हो पा रहे और चीज़ें अस्पष्ट होती दिख रही हैं।

दो मास्क वाली पेंटिंग
यह पेंटिंग कई घरों में पाई जाती है। घर में मास्क पेंटिंग रखना छोड़ दें क्योंकि इससे आप अपने संबंधों में भी मुखौटा पहनने लगते हैं और इससे सम्बन्ध और बिगड़ते हैं।

यह पेंटिंग कई घरों में पाई जाती है। घर में मास्क पेंटिंग रखना छोड़ दें क्योंकि इससे आप अपने संबंधों में भी मुखौटा पहनने लगते हैं और इससे सम्बन्ध और बिगड़ते हैं।

पॉलीगामी पेंटिंग
हम सब ने ऐसी तस्वीरें देखी हैं जहाँ एक पुरुष कई महिलाओं के साथ दिखाया गया हो। इस पेंटिंग में पॉलीगामी को दर्शाया गया है और यह आप अपने बेडरूम में बिलकुल भी न रखें क्योंकि इससे आपके सम्बन्ध में दरार आ सकती है।

युद्ध वाली पेंटिंग
यह ऐसी पेंटिंग हैं जिन्हें बिलकुल भी नहीं लगाना चाहिए। जिन पेंटिंग में मरे हुए लोग, बुलेट, रोते हुए बच्चे हों उसे बेडरूम में नहीं रखना चाहिए।

हम सब ने ऐसी तस्वीरें देखी हैं जहाँ एक पुरुष कई महिलाओं के साथ दिखाया गया हो। इस पेंटिंग में पॉलीगामी को दर्शाया गया है और यह आप अपने बेडरूम में बिलकुल भी न रखें क्योंकि इससे आपके सम्बन्ध में दरार आ सकती है।

युद्ध वाली पेंटिंग
यह ऐसी पेंटिंग हैं जिन्हें बिलकुल भी नहीं लगाना चाहिए। जिन पेंटिंग में मरे हुए लोग, बुलेट, रोते हुए बच्चे हों उसे बेडरूम में नहीं रखना चाहिए।

हंटर की पेंटिंग
हंटर की पेंटिंग जो अपने शिकार के इंतज़ार में हो या फिर शिकार को मार चुका हो, एक शादीशुदा जोड़े की ज़िन्दगी में हिंसा ही ला सकता है में नहीं इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि आपके घर में ऐसी कोई पेंटिंग न हो।